Salta al contenuto principale

मिल के सुनें अपने दिलों की बात : कठिनाई के इस दौर में बनें एक दूसरे के सहायक

 Registration is closed for this event
पूरे विश्व में, नॉवेल कोरोना वायरस के खतरे से निबटने के लिए हम सब अलग-अलग और अकेले रहने के लिए बाध्य हैं | इस नए नॉर्मल से आँख चुराना असंभव है| यह सभा हम सब के लिए एक निमंत्रण, एक अवसर और एक ज़रिया है, ऐसे समय में भी एक दूसरे से वर्चुअली जुडे रहने का, एक दुसरे का साथ देने और साथ पाने का

मिल के सुनें अपने दिलों की बात

कठिनाई के इस दौर में बनें एक दूसरे के सहायक

(Meet and Listen to Your Heart—Be Helpful to Each Other in This Era of Difficulty)

लाइव मीटिंग –ऑनलाइन या फोन द्वारा
(यह कॉल रिकॉर्ड नहीं की जाएगी)

शानिवार, 20 जून 2020, शाम 5.30 -7.00 IST (भारतीय समय )
(Saturday June 20, 2020 8:00 am - 9:30 am EDT)
अपने टाइम ज़ोन में परिवर्तित करें

पूरे विश्व में, नॉवेल कोरोना वायरस के खतरे से निबटने के लिए हम सब अलग-अलग और अकेले रहने के लिए बाध्य हैं | इस नए नॉर्मल से आँख चुराना असंभव है| यह सभा हम सब के लिए एक निमंत्रण, एक अवसर और एक ज़रिया है, ऐसे समय में भी एक दूसरे से वर्चुअली जुडे रहने का, एक दुसरे का साथ देने और साथ पाने का | 90 मिनट की इस मीटिंग में पहले हम एक बड़े समूह के रूप में मिलेंगे और फिर छोट ग्रुप्स में बँट कर अपने दिल की बात साँझा करेंगे | ये हम फोकसिंग के ज़रिये भी कर सकते हैं और सहज रूप से कह-सुन कर भी |

यह मीटिंग एक अवसर है अपने आप से जुड़ने का और बिना डर, निःसंकोच अपनी बात एक दूसरे के साथ साझा करने का | उम्मीद है की ऐसा करने से हम अपना दिल हल्का कर सकेंगे |

यह मीटिंग्स, द इंटरनेशनल फोकसींग इंस्टिट्यूट के ऐसे सदस्यों के लिए आयोजित की जा रही है, जिन्हे फोकसिंग का बेसिक ज्ञान है| परंतु, इसमे कोई भी भाग ले सकता है | यदि आप इंस्टिट्यूट के सदस्य नहीं हैं, तो आप चाहें तो यहाँ सदस्यता लेने के बारे में और जानकारी पा सकते हैं या स्वेच्छा से इंस्टिट्यूट के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए यहाँ डोनैशन भी दे सकते हैं| (मीटिंग में शामिल होने के लिए यह अनिवार्य नहीं है l)

When
June 20th, 2020 from  8:00 AM to  9:30 AM
Location
Additional Information
Location
Topic
Language of Instruction
Event Listing Date Information
Timezone