Aller au contenu principal

मिल के सुनें अपने दिलों की बात : कठिनाई के इस दौर में बनें एक दूसरे के सहायक

Your Hosts

Event Image
The International Focusing Institute
Ghazala Ansari
Manoj SuchDeva
Sonika Gupta

ग़ज़ाला अंसारी Ghazala Ansari, मनोज सचदेव Manoj SuchDeva & सोनिका Sonika Gupta

Where & When

Online

Online Joining Information

भाषा:  ज़ूम पर यह मीटिंग हिन्दी में आयोजित की जाएगी |

मिल के सुनें अपने दिलों की बात

कठिनाई के इस दौर में बनें एक दूसरे के सहायक

(Meet and Listen to Your Heart—Be Helpful to Each Other in This Era of Difficulty)

लाइव मीटिंग –ऑनलाइन या फोन द्वारा
(यह कॉल रिकॉर्ड नहीं की जाएगी)

शानिवार, 20 जून 2020, शाम 5.30 -7.00 IST (भारतीय समय )
(Saturday June 20, 2020 8:00 am - 9:30 am EDT)
अपने टाइम ज़ोन में परिवर्तित करें

पूरे विश्व में, नॉवेल कोरोना वायरस के खतरे से निबटने के लिए हम सब अलग-अलग और अकेले रहने के लिए बाध्य हैं | इस नए नॉर्मल से आँख चुराना असंभव है| यह सभा हम सब के लिए एक निमंत्रण, एक अवसर और एक ज़रिया है, ऐसे समय में भी एक दूसरे से वर्चुअली जुडे रहने का, एक दुसरे का साथ देने और साथ पाने का | 90 मिनट की इस मीटिंग में पहले हम एक बड़े समूह के रूप में मिलेंगे और फिर छोट ग्रुप्स में बँट कर अपने दिल की बात साँझा करेंगे | ये हम फोकसिंग के ज़रिये भी कर सकते हैं और सहज रूप से कह-सुन कर भी |

यह मीटिंग एक अवसर है अपने आप से जुड़ने का और बिना डर, निःसंकोच अपनी बात एक दूसरे के साथ साझा करने का | उम्मीद है की ऐसा करने से हम अपना दिल हल्का कर सकेंगे |

यह मीटिंग्स, द इंटरनेशनल फोकसींग इंस्टिट्यूट के ऐसे सदस्यों के लिए आयोजित की जा रही है, जिन्हे फोकसिंग का बेसिक ज्ञान है| परंतु, इसमे कोई भी भाग ले सकता है | यदि आप इंस्टिट्यूट के सदस्य नहीं हैं, तो आप चाहें तो यहाँ सदस्यता लेने के बारे में और जानकारी पा सकते हैं या स्वेच्छा से इंस्टिट्यूट के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए यहाँ डोनैशन भी दे सकते हैं| (मीटिंग में शामिल होने के लिए यह अनिवार्य नहीं है l)

Registration Information and Price

पंजीकरण की समय सीमा: शनिवार, 20 जून, 2020, सुबह 06:00 ईडीटी।

 

 

 

Share This Listing

Please help spread the word about Focusing by letting your colleagues and friends know about this listing. Thank you!